सुप्रिया ने घोषित की 31.62 करोड़ रु की संपत्ति

सुप्रिया ने घोषित की 31.62 करोड़ रु की संपत्ति

पुणे: वर्तमान सांसद, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की पुत्री और बारामती से राकांपा प्रत्याशी सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 31.62 करोड़ रूपए घोषित की है।

परिवार की कुल संपत्ति उनके पति और दो बच्चे: 113.87 करोड़ रूपए है। इन संपत्तियों में चल और अचल संपत्ति, बैंक जमा राशि, आभूषण, भूमि और आवास शामिल हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि सुप्रिया और उनके पति दोनों के पास अपनी कार नहीं है और न ही उनके नाम से पंजीकृत है। सुप्रिया ने कल पुणे जिले के बारामती लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 13:47

comments powered by Disqus