Last Updated: Monday, January 27, 2014, 16:10
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अखबारों में प्रकाशित सर्वेक्षण को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी व भाजपा द्वारा किया जा रहा है। सर्वेक्षण में उद्योगपतियों का हाथ है। जोगी ने रविवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को तीन सौ से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि देश की 80 फीसदी जनता नेहरू, गांधी व कांग्रेस की विचारधारा की है। सिर्फ 20 फीसदी जनता गोडसे और माओ की विचारधारा की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 16:10