सूर्यनेल्ली रेप मामला: मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा

सूर्यनेल्ली रेप मामला: मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा

कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय ने सनसनीखेज सूर्यनेल्ली बलात्कार मामले में एक निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए मुख्य आरोपी धर्मराजन को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और सात अन्य को बरी कर दिया।

मामले के 35 आरोपियों में से पांच की सुनवाई के लंबित रहने के दौरान मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति के टी शंकरन और न्यायमूर्ति एम एल जोसेफ फ्रांसिस की एक खंड पीठ ने धर्मराजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जबकि शेष आरोपियों को 13 साल तक की अलग अलग कड़े कारावास की कैद की सजा सुनाई गई और जुर्माना लगाया गया। अदालत ने आरोपियों द्वारा दायर अलग अलग याचिकाओं पर यह आदेश दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 14:05

comments powered by Disqus