Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 19:59
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने के लिए सरकार और हडताली अराजपत्रित अधिकारियों के संगठन के बीच बुधवार को वार्ता विफल हो गई क्योंकि संगठन राज्य के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखने पर अड़ा हुआ है।
सरकार और आंध्र प्रदेश गैर सरकारी संगठनों के संघ (एपीएनजीओज एसोसिएशन) के बीच वार्ता विफल रही हांलाकि मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने उन्हें यह भी आश्वस्त करने का प्रयास किया था कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं तब तक वह राज्य का विभाजन नहीं होने देंगे। रेड्डी ने गतिरोध समाप्त करने के लिये आज अपरान्ह एपीएनजीओ एसोसियेशन से तीन घंटे से अधिक समय तक बातचीत की।
राज्य के प्रस्तावित बंटवारे के खिलाफ गत 12 अगस्त से आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं जिसकी वजह से यहां गतिरोध बना हुआ है। एपीएनजीओ एसोसियेशन के नेता यू मुरली कृष्णा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने हमसे हड़ताल वापस लेने की अपील की ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो। उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं तब तक वह राज्य का विभाजन नहीं होने देंगे। लेकिन हमने उनसे कहा कि जब तक विभाजन के मुद्दे पर कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक हडताल जारी रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 19:59