Last Updated: Friday, October 11, 2013, 23:45

गाजियाबाद: आरषि-हेमराज हत्या मामले में अभियोजन पक्ष ने सीबीआई की विशेष अदालत से कहा कि राजेश और नूपुर तलवार के घरेलू सहायक का शव मिलने से पहले से ही इस दंत चिकित्सक दंपति को उसकी मौत का पता था।
इस मामले में अंतिम जिरह के लगातार दूसरे दिन सीबीआई के वकील बी. के. सिंह ने अदालत से कहा कि 16 मई, 2008 को राजेश ने नोएडा सेक्टर 20 के पुलिस थोन में शिकायत दर्ज करायी थी। उस समय उनकी बातों से संकेत मिल रहे थे कि उन्हें हेमराज की मौत का पता है। तलवार ने तब यह भी कहा था कि हेमराज उनकी बेटी आरषि का कत्ल कर भाग गया है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने इस मामले में सीबीआई की ओर से अंतिम जिरह के लिए 15 अक्तूबर की तारीख निर्धारित की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 11, 2013, 23:45