Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 15:30
चेन्नई : विपक्षी द्रमुक और डीएमडीके के सदस्यों ने मंगलवार को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एक विधायक की टिप्पणी के बाद तमिलनाडु विधानसभा में हंगामा किया जिसके बाद दोनों दलों को सदन से बाहर निकाल दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने कहा कि 23 अक्तूबर को शुरू हुए इस संक्षिप्त सत्र में द्रमुक सदस्यों को तीसरी बार निकाला गया जिसकी वजह से वह अब बाकी सत्र में शामिल नहीं हो सकते। सदन में 2013-14 के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमानों पर कल बहस खत्म हो जाएगी। कल सत्र का आखिरी दिन है। वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम बहस के दौरान जवाब देंगे।
इससे पहले बहस के दौरान अन्नाद्रमुक सदस्य सी विजयभास्कर ने कोई टिप्पणी की जिससे द्रमुक सदस्य नाराज हो गए और इसपर आपत्ति जतायी। इसके बाद द्रमुक सदस्य खड़े हो गए और विधानसभा अध्यक्ष के अनुरोधों के बावजूद खड़े ही रहे। इनमें से कुछ सदस्य अध्यक्ष के आसन की तरफ बढ़ने लगे और उनके साथ जोरदार बहस की। इसके बाद अध्यक्ष ने उनके निष्कासन का आदेश दिया। द्रमुक सदस्य इस तरह इस सत्र में तीसरी बार बाहर निकाले गए।
बाद में अन्नाद्रमुक के उसी विधायक की टिप्पणी से नाराज होकर डीएमडीके के सदस्यों ने अध्यक्ष से बोलने की अनुमति मांगी। लेकिन जब अध्यक्ष ने इसकी मंजूरी नहीं दी तो वह उनके आसन की तरफ आकर अचानक पालथी मारकर बैठ गए। उन्होंने जब अध्यक्ष की चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया तब अध्यक्ष ने उनके भी निष्कासन का आदेश दे दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 15:30