Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 19:46
नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता हषर्वर्धन ने दिल्ली इकाई का प्रभार लेने के बाद गुरुवार को कहा कि पार्टी का एकमात्र उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनावों में सभी सात सीटों पर जीत दर्ज करना है ताकि नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग दिया जा सके।
वर्धन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के समक्ष एकमात्र चुनौती और उद्देश्य है कि आगामी लोकसभा चुनावों में 7-0 से जीत सुनिश्चित की जाए और नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कह रहे हैं कि इस सिलसिले में काम करें और जल्द ही हम अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।
यह पूछने पर कि पार्टी के सदस्यों खासकर उनके एवं भाजपा राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के बीच मतभेद है तो वर्धन ने कहा कि कोई मतभेद नहीं है। हम सभी पार्टी के लिए 7-0 से जीत सुनिश्चित करने के साझा उद्देश्य से काम कर रहे हैं। वर्धन ने कहा कि कांग्रेस के ‘भ्रष्टाचार’ और आम आदमी पार्टी की ‘अराजकता’ का भंडाफोड़ करने के लिए हमने घर-घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है।
आगामी चुनावों में आप की चुनौतियों को खारिज करते हुए वर्धन ने कहा कि आप का 49 दिनों के शासन में पूरी तरह भंडाफोड़ हो गया है । लोग अब जानते हैं कि उन्हें विदेशों से कोष मिल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 19:46