Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 18:57

हैदराबाद : तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी फसलों से जुड़े कर्ज और महिला स्वयंसेवी समूहों को दिए कर्ज की माफी सहित चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
नायडू ने कहा कि तेदेपा अगले आम चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरकर सामने आएगी और वह आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के अलावा दूसरे प्रांतों में भी चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने तेदेपा के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए हालिया चुनाव में (नवीन) आंध्र प्रदेश में पार्टी को मिली जीत को आम जनता को समर्पित किया और कहा कि कार्यकर्ता तेदेपा की बहुमूल्य संपत्ति हैं।
नायडू ने कहा, ‘‘देश में आंध्र प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना तेदेपा का लक्ष्य है। 17,000 करोड़ रुपए के बजट घाटे को देखते हुए यह कोई आसान लक्ष्य नहीं है। परंतु केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के सहयोग और तेलुगू जनता के समन्वय से असंभव को संभव बनाया जाएगा।’’ जल्द ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे नायडू ने कहा, ‘‘भगवान ने मुझे जो उर्जा प्रदान की है, मैं उसका पूरा इस्तेमाल करूंगा और आंध्र प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने का प्रयास करूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 18:57