Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 21:55

नई दिल्ली : तेदपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में भाजपा नीत राजग गठजोड़ में शामिल होगी।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नायडू ने याद दिलाया कि उनकी पार्टी केंद्र में चार गैर कांग्रेस सरकारों का हिस्सा रही है।
उन्होंने इस बात का जिक्र किया, ‘‘हम सरकार में शामिल हो रहे हैं। तेदपा केंद्र में चार गैर कांग्रेस सरकारों का हिस्सा रही है। हम इसी तरह से राजग का भी हिस्सा बनेंगे।’’ हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र की सरकार में उनकी पार्टी को कैबिनेट में कितनी जगह मिलेगी।
भाजपा के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ी तेदपा को आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 16 सीटें मिली हैं। पार्टी सीमांध्र प्रदेश में सरकार भी बना रही है। उनके चिर प्रतिद्वंद्व वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी के कल मोदी से मुलाकात करने के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘यह मेरे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।’’ तेलंगाना क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय लेते हुए नायडू ने इस बात जिक्र किया कि वह सीमांध्र क्षेत्र में विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही सीमांध्र के लिए मेरे पास एक दूरदृष्टि है जिसे क्रियान्वित किए जाने की जरूरत है। हम राज्य के विकास के लिए प्रवासी भारतीयों और विशेषज्ञों की मदद लेंगे।
यह पूछे जाने पर कि आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद क्या एक मुख्यमंत्री के तौर पर उनका काम देश में सबसे चुनौतीपूर्ण होगा, नायडू ने कहा ‘‘जब संकट होता है तब अवसर होते हैं..यह मेरा स्वभाव है, मैं इसे साबित करूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 21:55