Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 08:39
नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ हथियारबंद हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि विष्णु गार्डन क्षेत्र के कारोबारी सचिन (55) और अक्षय शर्मा (22) ने पौने दस बजे आरोपियों साहिल, गोपी और नीकू को एक महिला पर कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां करते हुए देखा और इसका विरोध किया।
पुलिस ने कहा कि इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई और एक आरोपी ने उन पर गोलियां चला दीं। आरोपी भागने में कामयाब रहे। पीडितों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 08:39