चलती बस में किशोरी से गैंगरेप, बस से भी फेंका

चलती बस में किशोरी से गैंगरेप, बस से भी फेंका

सिंगरौली (मध्य प्रदेश): देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया प्रकरण की तर्ज पर जिले के बैढन थाना क्षेत्र के जलहथनी गांव में कल एक नाबालिग किशोरी से चलती बस में तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने और फिर उसे बस से बाहर फेंक देने की घटना ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले में बस चालक सहित सभी चारों आरोपियों को आज तड़के गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के बयान के अनुसार, बस चालक ने उससे बलात्कार नहीं किया था, लेकिन पुलिस ने मामले में उसकी भूमिका को देखते हुए उसे भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के नाम बस चालक बाबूनंदन बैस और बलात्कार करने वाले वीरबलि बैस, राजबलि बैस और शुक्लाप्रसाद बैस बताए हैं। उन्होने बताया कि चलती बस से फेंकने के कारण सिर पर आई चोटों और सामूहिक बलात्कार की वजह से पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सड़क किनारे 15 साल की इस घायल एवं बेहोश किशोरी को जब गांव वालों ने देखा, तो वे भौंचक्के रह गए और उन्होंने पीड़िता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 13:32

comments powered by Disqus