Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 09:37
लोहरदगा (झारखंड) : झारखंड के लोहरदगा जिले के नागिया गांव में 14 वर्षीय एक किशोरी ने आठवीं कक्षा के चार छात्रों पर 16 से 18 अप्रैल के बीच बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता छठी कक्षा की छात्रा है और उसने आज पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लड़कों फोन करके उसे एक मकान पर बुलाया जहां उसे बंधक बनाकर रखा और उससे बलात्कार किया। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 08:37