तहलका मामला: चूक के लिए शोमा चौधरी ने माफी मांगी

तहलका मामला: चूक के लिए शोमा चौधरी ने माफी मांगी

तहलका मामला: चूक के लिए शोमा चौधरी ने माफी मांगीनई दिल्ली : लीपापोती करने का प्रयास करने के लिए निशाने पर रहीं तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल के एक महिला पत्रकार का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने से जुड़े मामले से निपटने में हुई चूक के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष माफी मांगी। गौरतलब है कि चौधरी ने आज तहलका के प्रबंध संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया।

चौधरी का बयान दर्ज करने के बाद एनसीडब्ल्यू ने कहा कि वह युवा महिला पत्रकार के तीन सहकर्मियों से भी पूछताछ करेगी जिन्हें उसने इस कथित यौन अपराध के बारे में जानकारी दी थी। एनसीडब्ल्यू में गोवा की प्रभारी सदस्य शमीना शफीक ने बताया कि आयोग तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले से संबंधित सभी दस्तावेज मांगेगा।

उन्होंने कहा कि चौधरी ने राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष गवाही देने के दौरान उच्चतम न्यायालय के विशाखा मामले में दिए दिशा-निर्देशों के अनुरूप शिकायत समिति की व्यवस्था करने में विफल रहने के लिए माफी मांगी। शफीक ने कहा कि चौधरी ने संगठन में यौन उत्पीड़न रोधी समिति की व्यवस्था नहीं करने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने मामले से निपटने में विभिन्न चूक के लिए भी माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू को चौधरी से उनके घर पर कथित तौर पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ किए जाने के संबंध में शिकायत मिली है। इसके बाद पुलिस से अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है।

शफीक ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी को चौधरी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस से चौधरी के घर में तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 28, 2013, 21:25

comments powered by Disqus