Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 00:35
.jpg)
नई दिल्ली : तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल ने मंगलवार को कहा कि इस महीने के शुरू में गोवा में आयोजित थिंक फेस्ट के दौरान पीड़िता देर रात तक बाहर रुकी रहती थी। दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपनी अग्रिम जमानत याचिका में तेजपाल ने कहा है कि महिला कर्मचारी के साथ घटी घटना `हल्का-फुल्का मजाक` भर था। पीड़िता ने पणजी के एक पांच सितारा होटल में दो बार यौन प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है।
तेजपाल ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि मामले में शिकायत करनी वाली सहयोगी लगातार पार्टी में बनी रही और गोवा प्रवास के दौरान पूरी तरह सहज और सामान्य रही। उन्होंने कहा है कि वह हर पार्टी और सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही और देर रात तक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही। तेजपाल ने कहा कि शिकायत करने वाली कर्मचारी के साथ सात नवंबर को उनकी मुलाकात के दौरान घटी घटना केवल मजाक भर था।
उन्होंने कहा कि मुलाकात को गोवा के होटल हयात में लगे सीसीटीवी फुटेज से स्थापित किया जा सकता है। यह फुटेज गोवा पुलिस की जानकारी और पहुंच में है, लेकिन उसे जानबूझकर जांच एजेंसी ने नजरअंदाज किया है। तेजपाल ने कहा कि आठ नवंबर को दोनों लोगों के बीच हुई मुलाकात महज कुछ सैकेंड की रही जिसके दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिससे संज्ञेय अपराध होना साबित होता हो। उन्होंने कहा कि मुलाकातों के अलावा महिला के साथ और कोई बात नहीं हुई। तेजपाल ने कहा है कि न तो पीड़िता की और न ही किसी भी कोने से थिंक फेस्ट के दौरान कथित अप्रत्याशित घटना की कानाफूसी ही हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिकायत स्पष्ट रूप से प्रेरित, झूठा और अकल्पित है तथा उनके खिलाफ आरोप मीडिया रपटों पर आधारित है। उन्होंने कहा है कि होटल के सीसीटीवी फुटेज से उनकी बेगुनाही साबित हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 00:35