तेजपाल का जांच में शामिल होने का इरादा नहीं था : पुलिस

तेजपाल का जांच में शामिल होने का इरादा नहीं था : पुलिस

तेजपाल का जांच में शामिल होने का इरादा नहीं था : पुलिसपणजी: गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां यह दावा किया है कि तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल का यौन उत्पीड़न मामले की जांच में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था। इधर गोवा पुलिस ने दिल्ली स्थित उनके आवास सहित अन्य जगहों की तलाशी ली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम 6.20 बजे उनकी अनुपलब्धता के संबंध में फैक्स मिलने के बाद से जांच अधिकारियों की कोशिश तेजपाल से संपर्क करना है।

अधिकारी ने कहा कि संपर्क ने हो पाने की वजह से उनके घर पर छापा मारा गया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम को मिले दूसरे फैक्स, जिनमें उनके जांच में शामिल होने की बात लिखी गई है, उसके बाद से हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन न तो उनकी न ही उनके आवास से कोई प्रतिक्रिया मिली है।

गोवा पुलिस की एक टीम ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों के साथ तेजपाल के दिल्ली स्थित घर और उनके रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घर की तलाशी ली। यह तलाशी अभियान पुलिस उपाधीक्षक सैमी टैवेरेस के नेतृत्व में चलाया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 12:15

comments powered by Disqus