Last Updated: Monday, June 2, 2014, 00:31

हैदराबाद : रविवार देर रात के 12 बजते ही देश के 29वें राज्य तेलंगाना का जन्म हो गया। इस मौके पर पूरे हैदराबाद शहर के लगभग 150 स्थानों पर बिरयानी और मिठाइयां बांटी गई। तेलंगाना समर्थकों ने इसके लिए पहले से ही भव्य जश्न की तैयारी कर रखी थी।
तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी ने इस उपलक्ष्य में पूरे हैदराबाद को गुलाबी रंग से रंग दिया है, जो कि पार्टी के झंडे का रंग है। टीआरएस नेताओं ने कहा कि इस मौके के लिए मुंबई से खासतौर से मंगाई गई आतिशबाजियां हैदराबाद के 120 मुख्य चौराहों और सड़कों पर जलाई गईं। तेलंगाना के अस्तित्व में आने के साथ ही आंध्र प्रदेश से अलग कर एक राज्य बनाने का दशकों पुराना संघर्ष पूरा हो जाएगा।
अविभाजित आंध्र प्रदेश में लागू राष्ट्रपति शासन आज आंशिक तौर पर हटा लिया जाएगा ताकि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में नवगठित तेलंगाना में सरकार शपथ-ग्रहण कर सके।
सोमवार सुबह इस बाबत अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है।
तेलंगाना के गठन के बाद मौजूदा आंध्र प्रदेश के शेष भाग में राष्ट्रपति शासन उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री का पद नहीं संभालते।
चंद्रशेखर राव को आज सुबह 8:15 बजे राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन राजभवन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। नरसिम्हन तेलंगाना और शेष आंध्र प्रदेश दोनों के राज्यपाल होंगे। तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर राव स्थानीय परेड मैदान में ‘तेलंगाना स्थापना दिवस’ के आधिकारिक समारोह में हिस्सा लेंगे। सत्ताधारी टीआरएस, अन्य राजनीतिक पार्टियां और तेलंगाना समर्थक हैदराबाद सहित कई स्थानों में कल कई कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं।
टीआरएस कार्यकर्ता और समर्थक पहले ही हैदराबाद को गुलाबी रंग से रंग चुके हैं। टीआरएस के झंडे का रंग भी गुलाबी है। शहर में बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाए गए हैं जिसमें चंद्रशेखर राव की तारीफ के पुल बांधे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 17:28