Last Updated: Friday, October 4, 2013, 00:15
हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और अलग तेलंगाना राज्य के समर्थकों ने अलग तेलंगाना के गठन को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी की तारीफ की जबकि सीमांध्र के नेताओं और आम लोगों ने इस फैसले पर अपनी नाखुशी और गुस्से का इजहार किया।
राज्य सरकार के अविभाजित आंध्र प्रदेश समर्थक कर्मचारियों ने कल सुबह 6 बजे से सीमांध्र (तटीय आंध्र एवं रायलसीमा) में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है। अविभाजित आंध्र प्रदेश के समर्थक कर्मचारी शुरू से आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं। टीआरएस अध्यक्ष ने निर्णय की तारीफ तो की परसंसद के दोनों सदनों में अलग राज्य के गठन से जुड़े विधेयक के पारित हो जाने तक तेलंगाना समर्थकों को सतर्क रहने को भी कहा।
केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए आंध्र प्रदेश के सूचना मंत्री डी के अरूणा, जो तेलंगाना से संबंध रखते हैं, ने 10 जिलों वाले अलग राज्य के गठन के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया। क्षेत्र के कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी कैबिनेट के फैसले पर खुशी जाहिर की जो कांग्रेस कार्य समिति द्वारा आंध्र प्रदेश के विभाजन के फैसले के करीब दो महीने बाद आया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 00:15