Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 08:51
राजमुंदरी (आंध प्रदेश) : केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता एमएम पल्लम राजू ने तेलंगाना विधेयक के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी का समर्थन किया। आंध्र प्रदेश विधानसभा में फिलहाल इस विधेयक पर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस विवादित तेलंगाना विधेयक को केन्द्र सरकार को वापस भेजने का प्रस्ताव किया है।
मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के गठन के लिए लाए गए आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2013 के बारे में कहा है कि वह व्यापक नहीं है और उसे केन्द्र सरकार को वापस लौटाने की मांग की है। राजू ने काकीनाडा में आईआईआईटी का शिलान्यास करने के बाद कहा कि 2025 के अंत तक विभिन्न क्षेत्रों में 50 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 08:51