Last Updated: Friday, October 4, 2013, 08:53

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तेलंगाना के गठन को मंजूरी देने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को ‘राजनीतिक’ और ‘चुनावी निर्णय’ करार दिया। ममता ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘तेलंगाना राज्य के गठन का विचार पांच वर्ष पहले पिछले आम चुनावों में रखा गया था। अब पांच साल बाद जब अगले आम चुनाव आने वाले हैं तो पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का निर्णय लिया गया है। यह केवल राजनीतिक और चुनावी फैसला है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 08:53