तेलंगाना: टीआरएस सरकार में शामिल नहीं होगी एमआईएम

तेलंगाना: टीआरएस सरकार में शामिल नहीं होगी एमआईएम

हैदराबाद : मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एमआईएम) ने गुरुवार को तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार में शामिल होने की संभावना से इनकार किया, लेकिन कहा कि पार्टी मुद्दा आधारित समर्थन देने के लिए तैयार है। एमआईएम के नेता असादुद्दीन ओवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। राव तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या एमआईएम टीआरएस सरकार का समर्थन करेगी, असादुद्दीन ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा कि हमें सत्ता में महत्वपूर्ण पद हथियाने में रुचि नहीं है। हम राज्य में विकास होते देखना चाहते हैं। असादुद्दीन ने टीआरएस प्रमुख के साथ मुलाकात को सकारात्मक कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि राव के नेतृत्व में तेलंगाना देश का नंबर वन राज्य बन सकता है। असादुद्दीन हैदराबाद से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।

एमआईएम के नेताओं ने टीआरएस प्रमुख से आग्रह किया कि उर्दू को राज्य की आधिकारिक भाषा घोषित करें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए। एमआईएम और टीआरएस के नेता ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन (जीएचएमसी) के आने वाले चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के विषय पर भी चर्चा कर सकते हैं।

तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों में से 63 सीट जीतकर टीआरएस पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज होने वाली है, हालांकि स्थिर सरकार के लिए टीआरएस एमआईएम के समर्थन की इच्छुक है। एमआईएम को विधानसभा चुनाव में सात सीटें मिली हैं और पार्टी अपनी लोकसभा सीट बरकरार रखने में भी कामयाब रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 20:19

comments powered by Disqus