तेलंगाना के मंत्रियों ने रायल-तेलंगाना का विरोध किया

तेलंगाना के मंत्रियों ने रायल-तेलंगाना का विरोध किया

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले मंत्रियों ने बुधवार को राज्य के बंटवारे पर विचार के लिए गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) के समक्ष साफ तौर पर कहा कि तेलंगाना के लोग किसी भी कीमत पर रायल-तेलंगाना राज्य स्वीकार नहीं करेंगे।

जीओएम को सौंपे गए पत्र में मंत्रियों ने मीडिया में आई उस सूचना पर खेद जताया है जिसमें कहा गया है कि जीओएम गंभीरता पूर्वक रायलसीमा के दो जिलों को तेलंगाना के साथ मिलाकर रायल-तेलंगाना प्रदेश के गठन पर विचार कर रहा है। पत्र में कहा गया है कि तेलंगाना क्षेत्र इस बात पर हत्प्रभ है कि जीओएम तेलंगाना राज्य की जगह रायल-तेलंगाना के गठन पर विचार कर रहा है।

पंचायती राज मंत्री के. जना रेड्डी के नेतृत्व में मंत्रियों ने जीओएम से कहा कि तेलंगाना के लोग केवल पूर्ण तेलंगाना प्रदेश स्वीकार करेंगे जिसमें क्षेत्र के 10 जिले शामिल होंगे हैदराबाद अगले 10 वर्षो तक दोनों राज्यों की राजधानी होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 23:25

comments powered by Disqus