तेलंगाना: विजयनगरम में शांति, कर्फ्यू में 14 घंटों की ढील

तेलंगाना: विजयनगरम में शांति, कर्फ्यू में 14 घंटों की ढील

तेलंगाना: विजयनगरम में शांति, कर्फ्यू में 14 घंटों की ढीलविशाखापट्टनम : विजयनगरम शहर में शांति स्थापित होने के मद्देनज़र अधिकारियों ने लोगों की सुविधा के लिए आज कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील दी। विजयनगरम जिला कलेक्टर कांतिलाल डांडे ने कहा कि पिछले पांच-छह दिनों से हिंसा का कोई ताजा मामला नहीं देखा गया है इसलिए आज सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील देने का निर्णय लिया गया है।

ज्ञातव्य है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने के निर्णय के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बड़े स्तर पर हिंसा की थी जिसके कारण विजयनगरम शहर में 5 अक्टूबर की रात को कर्फ्यू लगाया गया था। डांडे ने कहा कि मौजूदा शांतिपूर्ण स्थिति को देखते हुए कल से कफ्र्यू पूरी तरह हटाया जा सकता है। इस संबंध में शाम को संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।

पुलिस जिला अधीक्षक कार्तिकेय ने कहा कि हालांकि आज 14 घंटे के लिए कर्फ्यू हटाया गया लेकिन इस दौरान आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि हिंसक गतिविधियों में शामिल कम से कम 500 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हालात नियंत्रण में है। त्वरित कार्य बल समेत अर्धसैन्य बल और पुलिस के जवान हिंसाग्रस्त शहर में गश्त जारी रखे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 14:46

comments powered by Disqus