पृथक तेलंगाना के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगन

पृथक तेलंगाना के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगन

पृथक तेलंगाना के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगनज़ी मीडिया ब्यूरो
हैदराबाद : पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। कड़प्पा से सांसद जगन ने जुबली हिल्स के लोटस पांड्स स्थित पार्टी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू की। कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ 11.30 बजे से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

तेलंगाना समर्थकों द्वारा अनशन में बाधा डालने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। जगन की मांग है कि सभी क्षेत्रों के साथ न्याय किए बगैर केंद्र को राज्य का विभाजन नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोटों और सीटों के लिए राज्य का विभाजन कर रही है।

राज्य के विभाजन के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का विरोध करते हुए जगन ने कहा कि राज्य विधानसभा के प्रस्ताव के बगैर राज्य के विभाजन का कोई अन्य उदाहरण नहीं है। जगन ने इस निर्णय के लिए सत्तारूढ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल तेदेपा को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की है कि सीमांध्र क्षेत्र से सभी लोकसभा सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि विभाजन की प्रक्रिया रोकी जा सके।

आंध्र प्रदेश के तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के जिलों में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए शनिवार से अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पृथक तेलंगाना राज्य को मंजूरी दिए जाने के बाद से इस क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश के समर्थकों और अनेक संगठनों व अलग-अलग राजनीतिक दलों के सदस्यों ने बंद आयोजित करके सीमांध्र क्षेत्र में अपने प्रदर्शनों को जारी रखा है। कुछ जिलों में हिंसा की भी खबरें आ रही हैं। इसलिए अतिरिक्त बलों को तैनात करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘विजयनगरम जैसे जिलों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सीमांध्र क्षेत्र में बंद के मद्देनजर हालात नियंत्रण में हैं। विजयनगरम में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।’ अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस समेत मौजूदा बलों के अलावा और जवानों को जरूरत के हिसाब से यहां तैनात किया जाएगा।

First Published: Saturday, October 5, 2013, 08:47

comments powered by Disqus