मंदिर भगदड़: मृतकों की संख्या हुई 115, भाजपा-कांग्रेस में सियासी घमासान

मंदिर भगदड़: मृतकों की संख्या हुई 115, भाजपा-कांग्रेस में सियासी घमासान

मंदिर भगदड़: मृतकों की संख्या हुई 115, भाजपा-कांग्रेस में सियासी घमासान ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली/दतिया (मप्र) : मध्य प्रदेश में मची भगदड़ को लेकर रविवार को कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए। कांग्रेस ने इस हादसे के लिए जहां राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया, वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कांग्रेस पर सियासत करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का निलंबन करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। वहीं, इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मरने वालों की संख्या सोमवार को 115 हो गई।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दतिया के रतनगढ़ मंदिर में रविवार को हुआ हादसा ‘मानव निर्मित’ था और यह ‘कुशासन’ का नतीजा था क्योंकि पर्याप्त मात्रा में एहतियाती कदम नहीं उठाए गए थे।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि इसी स्थान पर कुछ साल पहले भी भगदड़ मची थी। मध्य प्रदेश सरकार ने उससे कोई सबक नहीं सीखा। हादसे की जड़ में कुशासन और भ्रष्टाचार है। इसे नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि मौके पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए मौजूद पुलिसकर्मी प्रवेश निषिद्ध क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की इजाजत देने के लिए प्रत्येक ट्रैक्टर चालक से 200 रूपये की रिश्वत ले रहे थे। ट्रैक्टरों का इस्तेमाल श्रद्धालुओं को पहुंचाने में किया जा रहा था।’’ उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका (ट्रैक्टरों से) भर गया और यही हादसे की एक वजह बना।
मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री इस तरह के बड़े मानव निर्मित हादसे की जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकते। पार्टी महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं।

केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, राज्य के अन्य नेताओं ने भी चौहान के इस्तीफे की मांग की। कमलनाथ ने कहा कि वे नाकाम हो गए। मैंने इस घटना के लिए उन्हें समान रूप से जिम्मेदार ठहराया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिले के रतनगढ़ मंदिर में कल भगदड़ की घटना की जांच समिति अगले दो दिनों में स्थापित कर दी जाएगी। चौहान ने अस्पताल में हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य शासन ने भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच की घोषणा की है और उसे अगले दो दिनों में स्थापित कर दिया जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट अगले दो माह में मिल जाएगी और इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री घटनास्थल का भी दौरा करना चाहते थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उन्हें ऐसा करने की मंजूरी नहीं दी।

मध्य प्रदेश के दतिया से लगभग 60 किलोमीटर दूर रतनगढ़ स्थित देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व के कल अंतिम दिन देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या 115 तक पहुंच गई है, वहीं 100 से अधिक श्रद्धालु घायल हैं। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या 115 हो गई है और घायलों की संख्या 100 से अधिक है।

First Published: Monday, October 14, 2013, 21:46

comments powered by Disqus