Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 13:47
मेरठ : शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल शुभम रस्तोगी (18) की मौत के बाद उपजे तनाव के बीच ही सोमवार देर रात को उसका सूरजकुंड में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस मौके पर मृतक के परिजन, शहर के काफी लोग और पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ मौजूद थे। शुभम की मौत के बाद शहर के बुढ़ाना गेट समेत कुछ पुराने इलाकों में छिटपुट घटनाएं हुई जिनपर भारी पुलिस बल ने जल्दी ही काबू पा लिया। कागजी बाजार, सर्राफा बाजार और होली मोहल्ला समेत शहर के पुराने इलाकों के बाजार आज घटना के चौथे दिन भी बंद रहे।
शुभम की मौत के बाद एक बार फिर से शहर में तनाव बढ़ गया है। यह तनाव खास तौर पर कोतवाली, लिसाड़ी गेट और देहली गेट आदि पुराने इलाकों में व्याप्त है। जिला प्रशासन बेशक माहौल सामान्य होने का दावा कर रहा है लेकिन घटना के बाद जिस तरह घटनास्थल व आसपास के अधिकांश बाजार आज भी बंद हैं उससे जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल रही है। शुभम की मौत के बाद आज शहर के पुराने इलाकों के वे बाजार भी बंद रहे जो घटना के बाद खुले हुए थे। हालात को समझते हुए जिला प्रशासन ने शहर में नाकाबंदी करते हुए जगह-जगह अवरोधक लगा दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 13:47