संदिग्ध आतंकियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल

संदिग्ध आतंकियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल

हैदराबाद : चित्तूर जिले के पुठूर शहर में संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में तमिलनाडु के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। समझा जाता है कि ये संदिग्ध आतंकी भाजपा और संघ परिवार के नेताओं की तमिलनाडु में हाल ही में हुई हत्या की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आंध्रप्रदेश-तमिलनाडु की सीमा पर हुई गोलीबारी में एक सिपाही और एक निरीक्षक घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध एक मकान में छिपे थे और वहां से उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई। ‘ऑक्टोपस’ (आर्गनाइजेशन टू काउंटर टेरॅरिस्ट ऑपरेशन्स..ओसीटीओपीयूएस) बल को आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु पुलिस की मदद करने के लिए मौके पर भेजा गया है। ‘ऑक्टोपस’ आंध्रप्रदेश का आतंकवाद निरोधक संगठन है। चित्तूर के पुलिस अधीक्षक क्रांति राणा टाटा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

तमिलनाडु पुलिस भाजपा की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ऑडिटर रमेश और हिन्दू मुन्नानी नेता वेलैयप्पन की हत्या के मामले की जांच कर रही है। उसने मामले में चार संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं और उनके बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा करते हुए एक लाख पोस्टर छपवाए हैं। चारों संदिग्ध ‘पुलिस’ फकरूद्दीन, बिलाल मलिक, पन्ना इस्माइल और अबू बकर सिद्दिकी मदुरै जिले के तिरूमंगलम में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा के मार्ग में पाइप बम लगाने के सिलसिले में भी वांछित हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 15:17

comments powered by Disqus