52 वर्षीय प्रिंसिपल ने 16 वर्षीय छात्रा से बलात्कार किया

52 वर्षीय प्रिंसिपल ने 16 वर्षीय छात्रा से बलात्कार किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 16 वर्षीय छात्रा से बलात्कार के मामले में पुलिस ने 52 वर्षीय प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़धनौरा गांव में 10 वीं कक्षा की छात्रा से बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य राधेश्याम नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रवण ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल माह में नेताम ने छात्रा के साथ बलात्कार किया था तथा किसी से नहीं कहने की धमकी दी थी। कुछ दिनों बाद छात्रा ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया तब इस मामले को स्थानीय पंचायत में ले जाया गया। जहां नेताम पर अर्थदंड लगाया गया।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इसकी जानकारी जिला प्रशासन को हुई तब मामले की जांच की गई और प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेताम को गिरफ्तार कर लिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 14:27

comments powered by Disqus