Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 22:35
नई दिल्ली : माता चन्नन देवी अस्पताल के प्रबंधन ने कूड़े के ट्रक में एक नवजात शिशु का शव मिलने के बाद लापरवाही के आरोप में देा कर्मचारियों को आज निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में जांच के आदेश दिये ।
अस्पताल द्वारा गठित आंतरिक जांच समिति ने कल के इस मामले में एक सुरक्षाकर्मी और साफ सफाई विभाग के एक सदस्य की लापरवाही पाई। समिति ने रिपोर्ट की एक कापी दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी है।
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कल अस्पताल को नोटिस जारी करके 24 घंटों में इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। मेडिकल अधीक्षक निधि भसीन ने अपनी रिपोर्ट में आज कहा कि पहली नजर में जांच में सुरक्षाकर्मी जितेंद्र कुमार और साफसफाई कर्मचारी सुमन शर्मा की लापरवाही का खुलासा हुआ है जिसके कारण बच्ची का शव फिर कूडे वाले ट्रक में पाया गया। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने शवगृह की रिकार्ड पुस्तिका जब्त की और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के बयान दर्ज किये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 22:35