बच्चे की नृशंस हत्या के बाद उसकी आंखें निकाली

बच्चे की नृशंस हत्या के बाद उसकी आंखें निकाली

जम्मू : जम्मू क्षेत्र के एक गांव में सात साल के एक बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गयी और उसकी आंखें निकाल ली गयीं। पुलिस ने आज यहां बताया कि सतवारी इलाके में खंडवाल गांव से साहिल कुमार उर्फ पिंकी अपने घर से सोमवार की शाम को गायब हो गया था।

पुलिस के अनुसार कल शाम एक खेत में घास के ढेर में एक क्षतविक्षत शव मिला। पुलिस के मुताबिक बच्चे का गला रेंत दिया गया था और उसकी आंखें निकाल ली गयी थीं। शव पर कई जख्म थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ युवकों को पकड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 20:38

comments powered by Disqus