Last Updated: Monday, April 7, 2014, 17:10
ईटानगर : अरूणाचल प्रदेश की राजधानी देश के रेलवे मानचित्र में सोमवार को तब शामिल हो गयी जब पहली यात्री रेलगाड़ी यहां के नाहरलागुन में 400 यात्रियों को लेकर पहुंची । दस यात्री बोगी और दो माल बोगी को लेकर डीजल इंजन सुबह सात बजे डेकारगांव से चला और 181 किलोमीटर की दूरी तय करके यहां दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंचा ।
डेकारगांव रेलवे स्टेशन पर नाहरलागुन के लिए 35 रूपये की पहली टिकट खरीदने वाले सी. डी. शर्मा ने कहा, ‘अरूणाचल प्रदेश के लिए आज बड़े सौभाग्य का दिन है ।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 31 जनवरी 2008 को राज्य के लिए अपने पैकेज में रेलगाड़ी सेवा की घोषणा की थी ।
रेलगाड़ी के पहुंचने के बारे में मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कल यहां चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि अरूणाचल को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए जल्द ही राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस चलाई जाएगी । 20 किलोमीटर लंबी महत्वाकांक्षी रेल लाइन परियोजना को दिसम्बर 2011 में ही शुरू किया जाना था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 17:10