अमेठी में लैपटॉप लेने गई छात्रा से ड्राइवर ने किया बलात्कार

अमेठी में लैपटॉप लेने गई छात्रा से ड्राइवर ने किया बलात्कार

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी से लगे फैजाबाद नगर से सरकारी लैपटाप लेकर लौट रही 18 वर्षीय एक छात्रा को उसे वापस घर छोड़ने जा रहे वाहन के ड्राइवर ने ही अपनी हवस का शिकार बना डाला।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सुकुल बाजार स्थित रामचन्द्र स्मारक इंटर कालेज की एक 18 वर्षीय छात्रा फैजाबाद में लैपटाप वितरण कार्यक्रम से लैपटाप लेकर लौट रही थी , कि रास्ते में उसके वाहन के ड्राइवर ने उससे दुराचार किया और उसे सड़क किनारे ढकेल दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बताया है कि छात्रा की शिकायत पर संबंधित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और लडकी को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है।

सूत्रों ने अनुसार, फैजाबाद में धनपता मौर्य महिला इंटर कालेज, रसूलपुर में कल हुए लैपटाप वितरण कार्यक्रम में जिले की लगभग 50 लड़कियां भेजी गयी थीं। कार्यक्रम दो बजे होने वाला था, मगर मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद के देर से पहुंचने के कारण , इसका समापन रात दस बजे हो पाया और उसके बाद उन लड़कियों को अलग अलग वाहनों से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 14:18

comments powered by Disqus