जदयू में समा गया है राजद का दिल: सुशील कुमार मोदी

जदयू में समा गया है राजद का दिल: सुशील कुमार मोदी

पटना : अपने पूर्व सहयोगी रहे जदयू पर प्रहार करते हुए भाजपा ने उस पर अपराधियों की चौपाल बनने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि लगता है कि जदयू में राजद का दिल समा गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू पर बाहुबलियों को अपने में शामिल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इससे राजद के बुरे शासनकाल के लौटने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जदयू में शामिल किए जाने से उक्त दल अपराधियों की चौपाल बनता जा रहा है।

सुशील ने पिछले दो दिनों के भीतर जदयू में शामिल हुए शाह आलम उर्फ शब्बू और राजेश कुमार रौशन उर्फ बब्लू देव जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जदयू में राजद का दिल समा गया है।

उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जदयू ने राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार के एक सदस्य को अपने दल में शामिल करने की कोशिश की थी पर उनके परिवार द्वारा इससे इंकार कर दिए जाने से यह मामला तय नहीं हो पाया। सुशील ने इसे प्रदेश के लिए बेहतर लक्षण नहीं बताते हुए कहा कि इससे बिहार में राजद के बुरे दिन के वापस लौटने का भय उत्पन्न हो गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत बनाने वालों के खिलाफ अभियान छेडने वाले पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया।

सुशील ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करने तथा कानून का उल्लंघन करने वाले 141 भवन निर्माताओं को काली सूची में डालने वाले निगम के आयुक्त के खिलाफ भवन निर्माण माफिया जिन्हें कथित तौर जदयू का समर्थन हासिल है, ने उन्हें हटाए जाने के लिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 20:34

comments powered by Disqus