Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 12:43
हैदराबाद : नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर उपनगरीय स्थानीय रेलगाड़ी के इंजन के आज सुबह टकरा जाने से उसका चालक घायल हो गया। रेलवे अधिकारियों बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर सुबह करीब पौने आठ बजे मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीसी) का चालक रेलगाड़ी को पटरी की अंतिम सीमा से आगे ले गया जिसके कारण इंजन गतिरोधक से टकरा गया। इस दौरान कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ट्रेन की गति धीमी थी और वह प्लेटफार्म के अंत पर रकने वाली थी। यह ट्रेन का आखिरी स्टेशन था लेकिन चालक कुछ मीटर आगे चला गया और ट्रेन गतिरोधक से टकरा गई। उन्होंने कहा, चालक कैबिन के भीतर फंस गया। रेलवे अधिकारियों ने उसे बचा लिया और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और इसके कारण अन्य रेलगाड़ियों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 12:43