Last Updated: Monday, October 21, 2013, 19:03
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों की संख्या 4,000 के आंकड़े के को पार कर गई है । दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 21 सितंबर को रोहिणी के पश्चिम विहार निवासी 41 वर्षीय नीरज सिंह की मौत के साथ दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या छह हो गई तथा छह अन्य लोगों की मौत को निगम अधिकारियों ने संदिग्ध डेंगू से हुई मौत की श्रेणी में रखा है । रोहिणी क्षेत्र में डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं जहां सोमवार की तारीख तक मरीजों की संख्या 796 हो गई ।
रिपोर्ट के अनुसार 21 अक्टूबर तक राजधानी में डेंगू के मामलों की संख्या 4,034 हो गई है । अकेले उत्तरी दिल्ली में ही 1,700 से अधिक मामले सामने आए हैं ।
राष्ट्रीय राजधानी में 2010 में डेंगू के बड़ी संख्या में मामले सामने आए थे और राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान रोगियों की संख्या 6,000 के आंकड़े को पार कर गई थी । 2008 में 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए । 2009 में 1,153 तथा 2011 में 1,100 से अधिक और पिछले साल डेंगू से पीड़ित होने वालों की संख्या 2,093 रही ।
उत्तरी नगर निगम क्षेत्र में 1,770, दक्षिणी नगर निगम में 1,210 और पूर्वी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 939 मामले सामने आए । 85 मामले एमसीडी के अधिकारक्षेत्र के दायरे से बाहर के इलाकों तथा अन्य श्रेणी क्षेत्रों में 30 मामले देखने को मिले ।
निगम अधिकारियों ने कहा कि बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं । दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त मनीष गुप्ता ने कहा कि हम अपने स्कूलों में ‘डेंगू होमवर्क कार्यक्रम’ भी चला रहे हैं जिसमें बच्चों से बीमारी के बारे में सूचना जुटाने को कहा जाता है और इस प्रक्रिया में वे न केवल खुद को, बल्कि अपने माता पिता को भी संवेदनशील बनाते हैं । उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यदि लार्वा की वृद्धि के लिए सर्दियों में भी स्थिति अनुकूल रही तो नवंबर में मामले और बढ़ेंगे । (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 19:03