राजस्थान में भाजपा की सफलता ‘सच की जीत’: आसाराम

राजस्थान में भाजपा की सफलता ‘सच की जीत’: आसाराम

जोधपुर : एक नाबालिग लड़की के कथित यौन शोषण के मामले में यहां जेल में बंद आसाराम ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की सफलता को ‘सच की जीत’ बताया।

चार सहआरोपियों के साथ आज एक स्थानीय अदालत से बाहर आते हुए आसाराम ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि यह (भाजपा की जीत) सच की जीत है। जनता सब जानती है कि क्या हो रहा है। समय गुजरने के साथ सबकुछ ठीक हो जाएगा।

आसाराम ने आरोप लगाया था कि यौन शोषण मामले में उन्हें फंसाने के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। इस बीच, दो सहआरोपियों शिल्पी और शिवा के उन पर लगे आरोपों को चुनौती देते हुए आज उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की गई जिससे इस मामले की सुनवाई स्थगित हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 21:48

comments powered by Disqus