Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 20:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है। 91 देशों के 1600 शहरों में कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है। `ऐम्बिएंट एयर पॉल्यूशन` नामक इस रिपोर्ट के 2014 के संस्करण में 91 देशों के करीब 1600 शहरों में वायु प्रदूषण के ताजा हालात का ब्योरा दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली की हवाओं में PM2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) यानि सांस के साथ अंदर जाने वाले पार्टिकल, 2.5 माइक्रोन्स से छोटे पार्टिकल का कॉन्सनट्रेशन सबसे ज्यादा है। दिल्ली में यह 153 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है।
एशिया के दूसरे सघन आबादी वाले शहरों में भी दिल्ली के मुकाबले वायु प्रदूषण कम है। पाकिस्तान के करांची में यह 117 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जबकि चीन के बीजिंग में 56 और शंघाई में 36 है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार PM2.5 का कॉन्सनट्रेशन प्रति घन मीटर 10 माइक्रोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। WHO की इस रिपोर्ट के बाद यह साफ है कि अगर जल्दी ही दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस पहल नही किए गए तो आने वाले दिनों में यहां बीमारियों में इजाफा हो सकता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 15:12