Last Updated: Monday, June 2, 2014, 20:50
श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर कोई डर नहीं है क्योंकि पिछली सरकार और मौजूदा सरकार की नीतियों में कोई फर्क नहीं है।
गिलानी ने यहां अपने आवास पर एक संगोष्ठी में कहा कि दोनों सरकार में सिर्फ यही फर्क है कि वे अलग अलग ढंग से बाते करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री) मृदुभाषी हैं और नए नेता (नरेंद्र मोदी) सख्त बात करते हैं। अलगाववादी नेता ने कहा, ‘भाजपा सरकार को लेकर डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि दोनों पार्टियों (भाजपा और कांग्रेस) की नीतियों में जरा भी फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और पीपुल्स कांफ्रेंस सरीखे मुख्यधारा के राजनीतिक दल भी उसी तरह हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 20:50