Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 16:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना : पटना के गांधी मैदान के पास मंगलवार को एक और जिंदा बम मिला है। जानकारी के अनुसार, यह जिंदा बम गांधी मैदान के पास ही स्थित एसके मेमोरियल हॉल के पास मिला। बम को मिलने को लेकर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गौर हो कि बीते रविवार को नरेंद्र मोदी की रैली से पहले और इस दौरान पटना में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की तफ्तीश अभी जारी है। इस सीरियल ब्लास्ट को लेकर इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के तार जुड़े होने की बात सामने आई है। जांच अधिकारी का कहना है कि यह बम आज ही रखा गया था। जिक्र योग्य है कि जांच अधिकारियों ने सोमवार को पूरे गांधी मैदान की तलाशी की थी।
जांच अधिकारी आज जब जांच कार्य में जुटे थे, उन्हें श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के पास जांच के दौरान जिंदा बम मिला। इसकी जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौकास्थल पर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, इस बम में टाइमर लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि पटना में अभी दो और बम होने की आशंका है। जांच अधिकारी अभी तफ्तीश में जुटे हैं।
पटना के गांधी मैदान में पैदल पथ पर कचरे के ढेर से बरामद संदिग्ध वस्तु बम निकला जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। पटना नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि संदिग्ध वस्तु जांच के क्रम में बम निकला जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है।
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के समीप गांधी मैदान के पैदल पथ पर मौजूद कचरे के ढेर से बरामद उक्त बम की त्रीवता के बारे में पूछे जाने पर जयंतकांत ने कहा कि इस बारे में तत्काल वे कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। इसके बारे में एफएसएल टीम द्वारा जांच किए जाने के बारे में पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
बीते रविवार को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान सात धमाके के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान को सील कर उसकी स्कैनिंग की थी और एनआईए की टीम ने भी गांधी मैदान से विस्फोटक के नमूने इकट्ठे किए थे। उल्लेखनीय है कि गांधी मैदान में कल भाकपा माले की खबरदार रैली आयोजित होने वाली है और आज वहां फिर सदिंग्ध वस्तु की मौजूदगी ने इस रैली में आने वाले लोगों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। 27 अक्तूबर को पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में हुए सात श्रंखलाबद्ध धमाके में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 83 अन्य घायल हो गए थे।
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 16:48