बदायूं में तीन सगे भाइयों की दम घुटने से मौत

बदायूं में तीन सगे भाइयों की दम घुटने से मौत

बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मेंथा संयंत्र के टैंक की सफाई करने उतरे तीन सगे भाइयों की दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक मान सिंह चौहान ने बताया है कि मिर्जापुर गांव में आज सुबह 30 वर्षीय वीरपाल नामक युवक बंद पड़े मेंथा संयंत्र के टैंक की सफाई करने उतरा। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसके भाई 24 वर्षीय ओमपाल और 21 वर्षीय उदयपाल भी टैंक में उतर गए। उन्होंने बताया कि जब काफी देर तक तीनों भाई बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों ने कोशिश कर उन्हें बाहर निकाला मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 14:14

comments powered by Disqus