यूपी : मथुरा में 3 युवकों के शव मिलने से सनसनी

यूपी : मथुरा में 3 युवकों के शव मिलने से सनसनी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को तीन युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना राजमार्ग थाना क्षेत्र के कुसुम वाटिका इलाके की है जहां दिल्ली-आगरा राजमार्ग के किनारे नाले के पास 30-35 वर्ष के तीन युवकों के शव बरामद किए गए।

तीनों शवों के गले पर निशान देखकर लग रहा है कि उनकी गला रेतकर हत्या की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों युवकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।

शवों के पास से दो तमंचे बरामद किए जाने की वजह से मीणा ने हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका जताई है।
चौधरी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 12:14

comments powered by Disqus