Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 13:55
उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक निर्माण स्थल से विस्फोटक सामग्री स्थानांतरित करते समय आज हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि पंचेरी क्षेत्र के लड्डा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपना काम पूरा करने के बाद एक कंपनी अपने सामान को किसी अन्य स्थान पर ले जा रही थी और इसी दौरान सुबह करीब पौने नौ बजे विस्फोट हो गया। इस सामान में कुछ विस्फोटक सामग्री भी थी। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायल व्यक्तियों ने भी अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 13:54