Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 14:48
किशनगंज : बिहार में किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना अन्तर्गत गढाईवाडी गांव में बीती रात भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों में पांडू किशकू (55), उसकी पत्नी छोटमल एंबरम (50) और पुत्री मोनिका किशकू (21) वर्षीय शामिल हैं। ये आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 12, 2013, 14:48