Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 20:17
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करके कीमती जेवरात और नकदी लूट ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रविन्द्र गौड़ ने आज यहां बताया कि शहर के बारादरी क्षेत्र में एक तकनीकी सेंटर चलाने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर योगेश मिश्र (33) अपनी पत्नी प्रिया (30) तथा मां पुष्पा देवी (65) की कल रात किसी समय रसोई का झरोखा तोड़कर घर में घुसे अज्ञात लुटेरों ने हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने योगेश और प्रिया के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार करके उनकी हत्या कर दी जबकि पुष्पा को भी मारने-पीटने के साथ उन्हें बाथरूम ले जाकर जलाने की कोशिश की। उनकी भी मृत्यु हो गयी। गौड़ ने बताया कि बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान लूट लिया। आशंका है कि लुटेरे नकदी और जेवरात लूट ले गये।
उन्होंने बताया कि लुटेरों ने इतनी खामोशी से वारदात को अंजाम दिया कि पड़ोसियों को इसकी खबर तक नहीं लगी। आज दोपहर पुष्पा की बेटी मंजू मां से मिलने के लिये जब घर पहुंची तो दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। पड़ोसियों की मदद से जब वह घर में दाखिल हुईं तो तीनों शव पाये गये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 20:17