Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 22:41
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक नाले के भीतर काम कर रहे तीन मजदूरों की गुरुवार को जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना पश्चिमी दिल्ली के नरेला इलाके की है। तीनों मजदूरों की उम्र 20-30 के बीच थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक नाले के भीतर सफाई में लगे तीनों मजदूर गुरुवार को शाम 5.0 बजे अचेतावस्था में मिले। इसके बाद उन्हें सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 22:41