Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 00:37
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी में हुए टिकट वितरण का जमकर विरोध हो रहा है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर धरना व प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला भी जला रहे हैं। डुमरिया गंज से जगदंबिका पाल और बस्ती से हरीश को टिकट दिए जाने के बाद नाराज कार्यकर्ता दिल्ली कूच कर गए हैं।
भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर ऐसा घमासान मचा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वांचल के कई जिलों में भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता टिकट के बंटवारे से इस कदर नाराज हैं कि वे पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ धरना-प्र्दशन के साथ ही उनके पुतले फूंक रहे हैं।
देवरिया, सलेमपुर, डुमरियागंज, बस्ती, घोसी, श्रावस्ती, इलाहाबाद समेत कई लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने जो उम्मीदवार उतारे हैं वे पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकतरओ को फूटी आंख नहीं सुहा रहे हैं। टिकटों के बंटवारे में हो रही खींचतान की वजह से पार्टी के बड़े नेता पशोपेश में फंसे हुए हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश की 80 में से 70 सीटों के लिए ही उम्मीदवार तय हो सके हैं।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी पिछले दिनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही का टिकट कटने के बाद उसी सीट से कलराज मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भी कार्यकतार्ओं ने पुतला फूंक कर विरोध जताया था। हालांकि तब कलराज मिश्र ने इस विरोध को ज्यादा अहमियत नहीं दी थी। हालांकि पार्टी नेताओं के लिए यह विरोध प्रदर्शन परेशानियां खड़ी कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 00:35