Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 22:01
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ब्रिटेन में पैदा हुए पाकिस्तानी नागरिक गायक अदनान सामी को तुरंत निवार्सित करने की मांग बुधवार को की। सामी का वीजा 6 अक्टूबर को खत्म हो गया।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष शाइना एन. सी. ने कहा कि सामी को विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 41बी के तहत मुंबई पुलिस वीजा अवधि बीत जाने के बाद भी रुके रहने के लिए नोटिस थमा चुकी है और सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
शाइना ने सवाल किया कि आखिर सामी के साथ सम्मानजनक व्यवहार क्यों किया जा रहा है? दिल्ली में उनका गॉड फादर कौन है?
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में पिछले 10 दिनों से गैरकानूनी रूप में रहने वाले सामी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कई मामले विचाराधीन हैं। वे उनके खिलाफ मामले की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय को ब्लैकमेल करने, गालियां देने और फिरौती मांगने के भी आरोपी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 22:01