Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 16:54

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के लालू प्रसाद की पार्टी राजद को तोडने के प्रयास में लगे होने को लेकर एक अखबार में छपी खबर को ‘बकवास’ बताते हुए कहा कि हम लोग ऐसे काम नहीं करते हैं।
पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के बाद जदयू के लालू प्रसाद की पार्टी राजद को तोडने के प्रयास को लेकर अखबार में छपी खबर के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा ‘यह बकवास है और फालतू बात है।’ उन्होंने कहा कि राजद को कोई नहीं तोड सकता। वह एक मजबूत पार्टी है। हम लोग तो उसमें लगते ही नहीं है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा यह आरोप लगाये जाने कि जदयू उनकी पार्टी को तोडे में लगी है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन महानुभाव के बारे में कोई बात न करें तो ही अच्छा है।
उन्होंने भाजपा विधायकों को जदयू द्वारा तोडे जाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि वे (सुशील) ही रोज जदयू को तोडने का दावा करते रहते हैं। मुख्यमंत्री से अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि ऐसा होने पर मीडिया को सूचित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 16:54