Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 14:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि समर्थन लेना या देना कांग्रेस की समस्या है जिसपर हम कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने साफ किया कि सरकार बनते ही 24 घंटे दिल्ली के लोगों को मुफ्त पानी दिया जाएगा। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के 24 घंटे के भीतर वादे के मुताबिक लोगों को 700 लिटर मुफ्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा केजरीवाल ने कटे बिजली के कनेक्शन जोड़ने को कहा है।
केजरीवल ने कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख अभी तक तय नहीं है क्योंकि अभी तक उप राज्यपाल नजीब जंग का फोन नहीं आया है। केजरीवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख तय होने पर अन्ना हजारे को उसमें आने का न्यौता दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कल अपनी मंत्रिमंडल की घोषणा की थी जिसमें पटपड़गंज के विधायक और पूर्व पत्रकार मनीष सिसौदिया, तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजकुमार चौहान को हराने वाली राखी बिड़ला, तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री किरण वालिया को हराने वाले सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरीश सोनी और सत्येंद्र जैन के नाम शामिल हैं। आज केजरीवाल इन मंत्रियों के विभागों का ऐलान कर सकते हैं।
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 10:03