Last Updated: Saturday, May 17, 2014, 22:16
कोहिमा : नगालैंड के योजना एवं समन्वय, भूतत्व और खनन मंत्री टी आर जेलियांग को सत्तारूढ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) नीत डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड (डीएएन) ने नये नेता और मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। लोकसभा चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की जीत के बाद डीएएन विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नये नेता का चुनाव हुआ।
बैठक में रियो, एनपीएफ अध्यक्ष डॉ शुरहोजेली, पार्टी कार्यकर्ताओं और राकांपा व निर्दलीय विधायकों सहित डीएएन के 52 विधायकों ने हिस्सा लिया। डीएएन गठबंधन में सहयोगी भाजपा, राकांपा, जदयू और निर्दलीय विधायकों ने जेलियांग नेतृत्व को अपने सहयोग और समर्थन का भरोसा दिया।
जेलियांग ने रियो, शुरहोजेली और पार्टी नेताओं के प्रति आभार जताया और कहा, हम लोगों के कल्याण के लिए हमें मिली विरासत और दूरदृष्टि को आगे ले जाएंगे। केंद्र में भाजपा नेताओं से मिलने के लिए कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ दिल्ली रवाना होने वाले रियो ने कहा कि एनपीएफ नीत डीएएन सरकार लंबित नगा राजनीतिक मुद्दे के सम्मानपूर्ण समाधान में नगा लोगों की सहायता के प्रति कटिबद्ध है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 22:16