मुजफ्फरनगर में कबाड़ी की हत्या, भड़की हिंसा

मुजफ्फरनगर में कबाड़ी की हत्या, भड़की हिंसा

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुजफफरनगर : कस्बा शाहपुर में हुई एक कबाड़ी की हत्या से गुस्साए एक संप्रदाय के लोगों ने बुधवार शाम 2 बसों को रोककर उसमें तोड़फोड़ की और यात्रियों के साथ मारपीट भी की। उग्र भीड़ ने एक समुदाय के लोगों की दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की। आरएसएस नेता के घर और क्लीनिक पर भी पथराव किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी जान बचाकर भाग रहे राहगीरों पर भी पथराव किया।

करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर उपद्रवियों को खदेड़ा। तनाव के मद्देनजर आला अधिकारियों ने क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दी है। मृतक के भाई ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। हिंसा और आगजनी के आरोप में 15 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

35 वर्षीय इरफान कबाड़ी का काम करता था। मूल रूप से वह मंसूरपुर रोड स्थित चांदपुर गांव का रहने वाला था। वह हाल ही में शाहपुर कस्बे के इस्लामाबाद मोहल्ले में परिवार के साथ रहने लगा था। बुधवार शाम वह चांदपुर गांव से लौट रहा था। रास्ते में भट्टे के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गुस्साए युवकों ने पूरे कस्बे में जमकर बवाल काटा।

सूचना पर डीएम कौशलराज शर्मा, एसएसपी हरि नारायण आदि कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर बितर किया। एसएसपी हरि नारायण का कहना है कि कबाड़ी की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई है। एसएसपी ने 2 दुकानों में तोड़फोड़ और बाइक में आग लगाए जाने की घटना को स्वीकार किया है। सीओ शैलेंद्र लाल ने मृतक कबाड़ी की हत्या को प्रेम-प्रसंग में हुई वारदात बताया।

First Published: Thursday, November 7, 2013, 14:30

comments powered by Disqus